JHARKHAND

चाक चौबंद व्यवस्था के बीच प्रथन चरण की मतगणना शुरू

रिपोर्टर_बजरंगी महतो

मंगलवार सुबह आठ बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण की मतगणना शुरू हुई। मतगणना स्थल कृषि उत्पादन बाजार समिति बिशुनपुर पचम्बा गिरिडीह में जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किया है। सभी आने जानें वाले लोगों की सघनता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही थी। जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्वयं पल पल का जायजा ले रहे थे।

प्रथम चरण में हुए तीन प्रखंडों क्रमशः जमुआ, गिरिडीह और गांडेय की मतगणना शुरू हुई जो बीस मई तक चलेगी।मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशीयों की काफी भीड़ थी। गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई थीं। गाड़ियों का काफिला मतगणना स्थल से बोडो और पचम्बा तक लगा हुआ था। कड़कड़ाती धूप में प्रत्याशियों के समर्थक जीत का बेसब्री से इंतजार करते हुए दिखे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!