डीएवी पब्लिक स्कूल संगीत शिक्षक के निधन पर विद्यालय में शोक सभा का हुआ आयोजन

सोमवार को महागामा प्रखंड मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल उर्जानगर के प्रांगण में शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल के संगीत के शिक्षक राकेश रंजन मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा की हृदय गति रुकने की वजह से मौत हो गई थी। जिसके लेकर डी ए वी स्कूल के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएवी स्कूल के प्राचार्य एके पांडे मुरली टॉक मुखिया प्रबोध सोरेन एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्रों ने मिलकर 2 मिनट का मौन धारण किया ।
एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्राचार्य ए के पांडे के द्वारा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके गाए हुए गीत को सुनाया गया ।इस दौरान सभी विद्यालय के छात्र छात्रा काफी भावुक दिखे। श्री मिश्रा डीएवी पब्लिक स्कूल में 2008 ईस्वी से लगातार संगीत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। संगीत के क्षेत्र में उनको जूनियर अनूप जलोटा के नाम से पहचान थे।