उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चिरुडीह में फर्जीवाड़े की शिकायत
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह | गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड अन्तर्गत चिल्गा पंचायत के चिरूडीह गांव में संचालित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बारे में वहां के स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने नाम सामने नही लाने की शर्त पर बताया कि विद्यालय के शिक्षक कैलाशपति वर्मा जो कि दबंग किस्म के व्यक्ति हैं जिसने फर्जी तरीके से अपने पुत्र रवि कुमार वर्मा को विध्यालय प्रबंधन समिति का गुपचुप तरीके से अध्यक्ष बना रखा है। मध्यान भोजन भी मेनू के अनुसार नही देता है। पंद्रहवीं वित से हैंड वास जैसे तैसे बना दिया है जिसके लिए एक लाख उनचास हजार आठ सौ रुपए की निकासी कर ली गई है।
विद्यालय भवन मरम्मती के नाम पर आई राशि से कहीं मरम्मती नही किया गया है। शौचालय रखरखाव के अभाव में जर्जर हो गया है। विद्यालय भवन के दीवार में दरार आ गई है। विद्यालय बंद मिलने पर जब उनसे आईएनएन 24न्यूज रिपोर्टर बजरंगी महतो ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रवि कुमार वर्मा से फोन कॉल के माध्यम से संपर्क साधा तो उसने हिटलर जैसा जवाब दिया। विभाग तुरन्त इस विषय पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करे ताकि विद्यालय लूट का अड्डा बनने से बच जाये।