DHANBADJHARKHAND

कोलियरी कर्मचारी संघ ने वेतन में गड़बड़ी को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ गोलकडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष संयुक्त मोर्चा ने वेतन में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे है । इस अवसर पर धकोकसं के नेता अजय देव ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन मनमानी रवैया अपनाकर मजदूरों की हाजिरी में घोटाला कर समुचित वेतन का भुगतान नहीं कर पा रहे है । जिससे कर्मियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। प्रबंधन जब तक कर्मियों की काटी गयी पंद्रह दिनों की हाजिरी का वेतन के रूप में भुगतान नहीं देंगे , तब तक डीसीकेएस व संयुक्त मोर्चा के समर्थकों का प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन चलता रहेगा रहेगा।

उन्होंने कहा कि उच्च प्रबंधन एक तो कोलनेट की जगह सैप नेट लागू कर कर्मियों की हाजिरी में लगातार गड़बड़ी कर उसके वेतन में कटौती कर कर्मियों को परेशान कर रही है। ऊपर से अब 45 दिनों की हाजिरी की जगह कर्मियों को 15 दिन की हाजिरी में घोटाला कर 30 दिनों की हाजरी की भुगतान की जा रही है। इसको लेकर सड़क से लेकर कोर्ट तक न्याय के लिए संघर्ष की जायेगी। मौके पर रामनाथ गोप, अजय देव, दयाराम सिंह यादव, इस्माइल मल्लिक, राजकिशोर गुप्ता, पलटन बाउरी, मुन्ना राजभर, मंगरू बरई, अधीन सिंह, महेंद्र प्रसाद, गणेश कुमार, ओमप्रकाश ओझा , हीरालाल गोराई, राजीव सिंह, जगदीश साव, सुमन, देवेन्द्र, देव रंजन दास, तेजेन्द्र वर्मा आदि थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!