राजपुरा ओसीपी में चाल रहा है कोयले का डिस्को खेल, जानें पूरा मामला

धनबाद | धनबाद जिला के निरसा क्षेत्र में राजपुरा ओसीपी में सबकी आंखों में धूल झोंक कर ईसीएल के आला अधिकारियों के सूझ बूझ से चल रही है कोयले की डिस्को खेल। जहा पे ओसीपी से निकल ने वाली अच्छी क्वालिटी की कोयले को बाटी जा रही है डीओ धारकों के बीच जिसकी डंपिंग भी अलग जगह पर किया जा रहा है।इसके अलावा ओसीपी से निकलने वाली मिट्टी वो पत्थर को कोल डीपो के नीचे रख कर ऊपर से अच्छे कोयले की डंपिंग कर मापी करवाई जा रहे है जिसमे नीचे दबे मिट्टी एवं पत्थर को भी कोयले की रूप दिए जा रहे है। जो रैक के माध्यम से लोड करके बाहर भेजी जा रहे है ।

इस डिस्को खेल में ओसीपी प्रबंधक सह ईसीएल के आला अधिकारी भी है शामिल।मीडिया की टीम के द्वारा कोयले में मिट्टी,पत्थर की मिलावट की वीडियो अपनी कैमरे में कैद करने के बाद ओसीपी प्रबंधक से इस विषय में पूछे जाने से प्रबंधक ने मिलावट की बात को साफ इंकार करते हुए बताया की राजपुरा ओसीपी में कोयले में किसी भी प्रकार की मिट्टी एवं पत्थर की मिलावट नहीं किया जाता है डीपो को जेसीबी मशीन से खुदवा कर कभी भी जांच कर सकते है और जांच के माध्यम से कोयले में मिलावट पाई जाने पर दोषियों पर अवश्य करवाई होगी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!