
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिद्धू कानू की जन्मस्थली बरहेट के भोगनाडीह पहुंचे. इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. JSLS के सखी मंडल ने आदिवासी रीति रिवाज से भव्य स्वागत किया गया. सीएम सिद्धू कानू की प्रतिमा को माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की. वही सीएम हेमंत सोरेन जनता की समस्याओं से भी रूबरू होते हुए शहीदों के वंशज परिवारों के घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं वंशज परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
वंशज के परिवार वालों से सीएम हेमंत सोरेन बातचीत कर परिवारों के साथ हर संभव मदद करने की बात कही. इनके बाद मुख्यमंत्री के काफिला सड़क मार्ग के द्वारा शहीद क्रांति स्थल बाबूपुर पहुंच कर सिद्धू कानू प्रतिमा को पूजा अर्चना की. सिद्धू कानू चांद भैरव कि नारा से जयघोष हुआ. इनके बाद सड़क मार्ग होते हुए अपने आवास पतना की ओर प्रस्थान कर गए. वही सीएम के आगमन को लेकर विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षा में तैनात रहे ।