
रांची । झारखंड के अलग राज्य आंदोलन के सभी आंदोलनकारियों का पहचान कर के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन शुभारंभ संयुक्त रूप से किया| इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कुछ हजार ही आंदोलनकारी हैं, यह मानना बहुत ही गलत है. जेल में जाने वाले, आंदोलन में डुगडुगी बजाने वाले, तीर-कमान बनाने वाले भी आंदोलनकारी ही खेलाते हैं| मुख्यमंत्री ने कहा की उन सबको सम्मान मिलना चाहिए| प्रक्रिया को सुगम बनाते हुए सरकार सभी को सम्मान देगी।
CM हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन मामले में 10 जून को सुनवाई
रांची : झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन माइनिंग लीज आवंटन एवं सीएम के करीबियों के शेल कंपनियों में निवेश मामले में आज सुनवाई कर सकती है | इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून होने की बात कही जा रही है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की दलील खारिज की और कहा कि ये याचिका मेंटेनेबल है|
बोकारो में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
बोकारो (मुकेश झा) : जियाडा के लोहांचल में बन रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया| अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों के घर को प्रशासन ने जेसीबी से तोड़कर जमींदोज कर दिया| चास अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के मुताबिक जिस जगह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, वहां लगभग 20 से 25 परिवार रह रहे थे| इन्हें पूर्व में कई बार जगह खाली करने को लेकर नोटिस दिया गया था|