JHARKHAND

ED के निशाने पर पूजा के करीबी, ED कर रही लगातार छापेमारी

झारखंड का आज का सबसे बड़ा नाम पूजा सिंगल ED के गिरफ्त मे है। झारखंड कैडर की निलंबित  IAS और पूर्व खनन सचिव पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार की सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की. ईडी की टीम ने कारोबारी अनिल झा के साथ अन्य आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. अनिल झा, पूजा सिंघल के करीबी हैं और पैसे के लेन-देन से जुड़े रहे हैं.ED लगातार झारखंड और बिहार मे अपने छापेमारी को जारी रखा है।

साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से मिले इनपुट के बाद आज सुबह से ईडी बड़ी कार्रावाई में जुट गई है. झारखंड और बिहार के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है.

रांची में भगवती कंस्ट्रक्शन के अनिल झा के करीब 6 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. भगवती कंस्ट्रक्शन के अशोकनगर स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने दबिश दी है. माना जा रहा है कि अनिल झा के भगवती कंस्ट्रक्शन और पूजा सिंघल के बीच संबंध की जानकारी ईडी को मिली है.

पूछताछ भी जारी 

ईडी पूजा सिंघल के ठिकानों पर दबिश देने के बाद से लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें अभी तक सबसे अहम साहिबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ को अहम माना जा रहा है. सोमवार को ईडी ने विभूति कुमार और पूजा सिंघल से एक साथ पूछताछ की थी

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!