DHANBAD

शीतलपुर सीआईएसएफ ने की छापेमारी, भारी मात्रा में कोयला हुआ बरामद

मनोज कुमार सिंह ब्यूरो चीफ

गलफरबारी ओ पी क्षेत्र के बर्न स्टैंडर्ड के पास अवैध खनन स्थल पर शीतलपुर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी में भारी मात्रा में कोयला के साथ कोयला लदा ट्रैक्टर का डाला और तीन बाइक भी जब्त किया गया।जब्त कोयले और बाइक को स्थानीय पुलिस को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया अचानक हुए छापेमारी से अवैध कोयला संचालकों में अफरा तफरी मच गया।

कई महीनो से चल रहा है अवैध कोयला कारोबार

जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों से बर्न स्टैंडर्ड फैक्ट्री के पीछे एक सौ से अधिक मुहाना खोल कर अवैध तरीके से कोयला निकालने का काम चल रहा है। जमा कोयला को आस पास के भट्टा में खपाया जाता है जिसके बाद रमेश गोप के आदेश के बाद कोयला को ट्रक से बाहर भेजा जाता है। कोयले का यह अवैध कारोबार बहुत ही संगठित तरीके से चल रहा है जिसे रोकने में प्रशासन विफल है।

रमेश गोप कौन है? जो

शीतलपुर सीआईएसएफ की टीम ऊपर हमला किया था मुगमा मोड़ स्थित अवैध कोयला ट्रक को रमेश गोप के द्वारा ट्रक ले भागने में सफल हुआ था। हाल के दिनों में रमेश गोप के भटृऻ के महामाया फिल्यूस में 11/4/22 को एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी के नेतृत्व छापेमारी किया गया था लेकिन आज भटृऻ में मोटरसाइकिल, साईकिल व ट्रैक्टर के द्वारा अवैध कोयला लिया जा रहा है। वहीं 9/4/22 .बीती देर रात्रि स्थानीय ग्रामीणों ने निरसा थाना क्षेत्र के देबियाना स्थित रमेश गेप व गुलफाम के भट्टा से ट्रक WB 41E 6845 पर लदे अवैध कोयला को पकड़कर निरसा पुलिस के सुपुर्द किया था। वही निरसा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गऎ. इस दौरान भट्टा मालिक को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा था। उसके बावजूद भी भट्टा मालिक रमेश गेप व गुलफाम डंके कि चोट पर अवैध कोयला ले रहे हैं।

धनबाद हावड़ा रेल मार्ग पर खतरा!

आपको बता दे की यह अवैध उत्खनन स्थल धनबाद हावड़ा रेल लाइन से महज कुछ दूरी पर स्थित है।लगातार हो रहे अवैध उत्खनन से भू धसान की संभावना बनी रहती है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।समय रहते अगर इस अवैध खनन को नही रोका गया तो धनबाद हावड़ा रेल मार्ग भी खतरे में आ सकता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!