ENTERTAINMENT
इस एक्टर की बचपन की तस्वीर हुई वायरल

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हाल ही में आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। रणबीर और आलिया की जोड़ी के फैंस दीवाने हैं। शादी के वक्त दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं, जिन्हें फैंस ने अपना ढेर सारा प्यार दिया था। इस बीच रणबीर कपूर की बचपन की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। इंटरनेट पर एक्टर की बेबी पिक्चर्स खूब वायरल हुईं। रणबीर इन फोटोज में बहुत क्यूट लग रहे हैं।
जूनियर रणबीर ने दिए पोज
रणबीर कपूर बचपन में बेहद क्यूट थे। इस बात का सबूत उनकी बचपन की तस्वीरें हैं, जिनमें वे ऐसे पोज देते हुए दिख रहे हैं कि आपका उन पर से नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा।
मां नीतू संग दिखे रणबीर
एक तस्वीर में रणबीर अपनी मां नीतू कपूर संग नजर आ रहे हैं। रणबीर बचपन में बहुत शरारती थे और इस बात की गवाही उनकी ये प्यारी सी तस्वीर दे रही है।