JHARKHAND
देवघर त्रिकुट रोपवे हादसा में कई जिंदगियों को बचाने वाले हीरो पन्नालाल तांती को मुख्यमंत्री ने किया ऑनलाइन बातचीत

देवघर | देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसा में कई जिंदगियां को बचाने वाले पन्ना लाल तांती को मुख्यमंत्री ने उंसके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पन्ना लाल से ऑनलाइन बातचीत की।साथ ही उंसके कार्यो को सराहा।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पन्ना लाल तांती ने मानवता का परिचय दिया है इनसे दुसरो को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष पन्ना लाल उर्फ पानन पंजियारा को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया ।साथ ही एक लाख का चेक सौपा । बता दे कि त्रिकुट पहाड़ रोपवे हादसा में अपने जान पर खेल कर पन्ना ने कई ज़िन्दगियों को बचाया । पन्ना लाल ने कई जिंदगियों को बचा कर आज झारखण्ड ही नही पूरे देश के लिए हीरो बन गए है।