JHARKHAND

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के उपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा धोखाधड़ी मे फसते नजर आ रहे हैं। एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक से 56 लाख उधार लेकर पैसे न लौटाने पर पुलिस ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर वर्मा के खिलाफ मियापुर पुलिस स्टेशन में संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता के अनुसार, राम गोपाल वर्मा ने साल 2020 में एक तेलुगू फिल्म ‘दिशा’ के निर्माण के लिए उनसे पैसे उधार लिए थे, लेकिन बाद में उन्होंने यह पैसे नहीं लौटाए।  शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए राम गोपाल वर्मा से मिले थे और अब इतने ज्यादा रकम लेकर वापस नही कर रहे।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनवरी 2020 के पहले सप्ताह में वर्मा ने फिल्म निर्माण के लिए उनसे 8 लाख रुपये लिए। इसके बाद उन्होंने फिर से 20 लाख रुपये उधार देने का अनुरोध किया, जो 22 जनवरी, 2020 को चेक के माध्यम से ऋण के रूप में डायरेक्टर को दिया गया था। उस समय वर्मा ने छह महीने के भीतर राशि चुकाने का वादा किया था। शिकायत में आगे कहा गया कि बाद में फरवरी 2020 के दूसरे सप्ताह में वर्मा ने अपनी फिल्म निर्माण में वित्तीय आवश्यकताओं का हवाला देते हुए और 28 लाख रुपये मांगे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!