
चतरा | प्रकृति का महापर्व सरहुल पूजा महोत्सव चतरा में सोमवार को धूमधाम से सम्पन हुआ। जुलूस में मंत्री एवं उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारी हुए शामिल। राज सरकार द्वारा प्रतिबंध के बीच जुलूस निकालने की अनुमति को लेकर आदिवासियों में खास उत्साह देखा गया। मांदर के थाप पर मंत्री, उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों आदिवासियों के बीच थिरकते नजर आएं।
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता सरहुल के मौके पर विभिन्न समितियों द्वारा निकाले गए झांकी में मांदर की थाप पर जमकर झुमें वहीं जिला उपायुक्त अंजली यादव डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी उनका भरपूर साथ दिया। मंत्री व जिले के वरीय अधिकारियों को खुद के बीच देख आदिवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। आदिवासियों ने उत्साह व मांदर के थाप के बीच संरना पहाड़ी से झांकी निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए जवाहर नेहरू स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान मंत्री व जिला उपायुक्त पुलिस के वरीय अधिकारियों भी साथ साथ नजर आएं।