JHARKHAND

अफीम तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार

चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

अफीम तस्करों के खिलाफ चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 किलो 100 ग्रा0 अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार। चतरा पुलिस की ओर से नसे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार चल रही छापामारी अभियान, चतरा पुलिस को लगातार मिल रही बड़ी सफलता जिससे नशे के सौदागरों में मची है हड़कंप। नशे के कारोबार में शामिल तस्करों का कमर तोड़ने के लिए हर छोटी बड़ी सूचना पर चतरा पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र टेमका गांव में दो अफीम तस्कर अफीम लेने के लिए आए हैं, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के द्वारा छापेमारी टीम का गठन किया गया.

छापामारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेमका गांव से तीन अफीम तस्करों को रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन पीला प्लास्टिक का डब्बा में कुल 43.100 किलोग्राम गिला अफीम एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल और नगद नौ हजार रुपया बरामद किया गया, इस संबंध में राजपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गेन्दलाल सिंह, पवन कुमार, जेठन सिंह के घर बारी-बारी से छापामारी किया गया जिसमें अफीम के साथ 3 अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में गेंन्दलाल सिंह पिता केशो सिंह टेमका थाना राजपुर जिला चतरा एवं दिलीप कुमार, उपेंद्र कुमार दोनों तिलैया थाना धनगाई जिला गया बिहार के रहने वाले हैं। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अविनाश कुमार के अलावा थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, राजेश शर्मा, शिव प्रसाद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!