
चतरा एसपी राकेश रंजन के खुफिया तंत्र ने एक बार फिर तस्करों के विरुद्ध दिलों में मचाई खलबली। अंतरराज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध अफीम के साथ बिहार के दो तस्कर चतरा में गिरफ्तार। चतरा पुलिस की ओर से लगातार अवैध अफीम तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हो रही है।
चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी की राजपुर थाना क्षेत्र के लूटूदाग गांव से कोल्हैया के तरफ अफीम तस्कर अफीम लेकर आने वाले हैं, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चतरा SDPO अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया.
गठित छापामारी टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया गांव के बघहा मोड़ पर छापेमारी कर 5 किलो 166 ग्राम केन सहित अवैध अफीम के साथ 2 अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार युवक के पास से दो स्टील के केन में कुल 5 किलो 166 ग्राम अवैध अफीम, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल व 250 रुपया नगद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार युवक में बुधन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष व ब्रह्मदेव कुमार उम्र करीब 18 वर्ष दोनों थाना धनगाई जिला गया बिहार के रहने वाले हैं। छापेमारी दल में शामिल चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, थाना प्रभारी विकास पासवान, राजेश कुमार शर्मा एवं सशस्त्र बल के जवान थें शामिल।