CHATRAJHARKHAND

चतरा पुलिस ईद के पूर्व संध्या पर शहर में किया फ्लैग मार्च

चतरा जिला ब्यूरो सुजेक सिन्हा

चतरा | चतरा जिला अंतर्गत सदर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में ईद के पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया l ईद को लेकर चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने शहर का किया परिभ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। अविनाश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को चतरा सदर थाना से निकलकर केसरी चौक, मेन रोड, पुराना पेट्रोल पंप, खानकाह रोड, महुआ चौक, सहादत चौक समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया, इस दौरान लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद त्योहार मनाने की अपील की, साथ ही आपस मिलकर भाईचारगी के साथ ईद त्यौहार मनाने की बात कही।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चतरा पुलिस तैयार है, वहीं असामाजिक तत्वों व उपद्रवियों पर चतरा पुलिस पैनी नजर रखेगी, किसी भी तरह का सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को बताने को कहा, उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। फ्लैग मार्च में एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ सदर थाना प्रभारी लव कुमार, रामवृक्ष राम, शशिकांत ठाकुर समेत पुलिस जवान शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!