
चतरा | जिले में भगवान श्रीराम का महापर्व रामनवमी रविवार को 2 वर्षों बाद हर्षउल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। प्रशासन की हाई अलर्ट के बीच रामनवमी पर्व मनाया गया हर गांव में पुलिसकर्मियों की पुख्ता रखा गया, खासकर प्रशासन के द्वारा डीजे बजाने पर रोक को लेकर ग्रामीणों द्वारा ताशा पार्टी तो कहीं बैंड बाजा, ढोल नगाड़े के साथ हर्षउल्लास एवं धूमधाम से रामनवमी त्योहार संपन्न हुआ । जुलूस के दौरान बच्चे के साथ-साथ हर आयु वर्ग के लोग राम भक्ति के धुन पर खूब जमकर झूमे। रविवार शाम से ही पत्थलगड़ा प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों में रामनवमी पर्व को लेकर जुलूस का जुटान होने लगा, जो देर रात सरकारी गाइडलाइन को पालन करते हुए जुलूस में उमड़ा जनसैलाब जय जय श्री राम से गूंज उठा पत्थलगड़ा प्रखंड।
इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी, बरवाडीह, नावाडीह, नोनगांव, मेराल सहित सभी पंचायतों में महावीर झंडे के साथ आकर्षक जुलूस निकाली गई। रामनवमी पर्व को लेकर समितियों द्वारा रामायण श्री राम, हनुमान, विष्णु भगवान व शंकर भगवान पर आधारित झांकियां भी निकाली गई, वही झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। बैंड बाजा ढोल एवं डंके की ताल पर पुरा पत्थलगड़ा जय श्री राम जय हनुमान से झूम उठा। राम भक्तों के हाथों में भगवा ध्वज व सर में भगवा कलर की पगड़ी के साथ पूरा पत्थलगड़ा भगवामय हो गया और जय जय श्री राम के नारों से पत्थलगड़ा प्रखंड के हर कोना कोना गूंज उठा। सोमवार को दशमी के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा, झांकी निकालने को लेकर पूजा समितियों की ओर से एक से एक तैयारियां की गई है यहां नवमी के दिन जो झांकियां निकलती है जो अगले दिन दशमी मेले में सभी झांकियां पहुंचती है। जुलूस में पारंपारिक अस्त्र शस्त्र के खेल का भी प्रदर्शन हुआ वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान लगातार पैनी नजर बनाए रखा इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ अन्य अधिकारियों व जवानों भी लगातार सक्रिय रहें।