
चतरा | चतरा सदर थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित बीडी़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। लगी आग से गोदाम में रखी बीडी़ के पत्ते व अन्य जरूरी वस्तुएं जलकर राख हो गई। फायर बिग्रेड के वाहन द्वारा बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, दिन प्रतिदिन बढ़ते पारा के बिच चतरा में आग ने मचाई भयंकर तबाही।
शहर के महुआ चौक आजाद नगर इलाके में स्थित बीड़ी गोदाम में अगलगी की घटना में करीब 10 लाख का संपत्ति जलकर हुआ राख। घटना की जानकारी पाते ही लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटना की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सदर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक शशिकांत ठाकुर। एएसआई व पुलिस बल के तत्परता से टला बड़ा हादसा। फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर पाया काबू। अगलगी के कारणों का नहीं चल रहा पता। गर्मी या शार्ट सर्किट पड़ताल में जुटी पुलिस।