चतरा : दुकान सहित दो मंजिला मकान में लगी आग,दम घुटने से एक वृद्ध की मौत

चतरा | अगलगी ने मचाई भीषण तबाही, दम घुटने से एक की मौत। शहर के गुदरी बाजार स्थित अशोक साव के दुकान और दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग। दुकान और मकान जलकर हुआ खाक। अगलगी के दौरान दम घुटने से घर में सो रहे वृद्ध की मौत। सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर की साहसिक कदम से दादा के कमरे में सो रही मासूम बच्ची की बची जान। जान जोखिम में डाल घर में घुस एएसआई ने बच्ची को निकाला बाहर। घायल अवस्था में ईलाज के लिये भेजा गया सदर अस्पताल। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये हजारीबाग रेफर।
मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी राकेश रंजन और एसडीपीओ अविनाश कुमार। सदर थाना क्षेत्र की है घटना। आगलगी से लाखों का हुआ नुकसान, आज बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे की है घटना। आग लगी में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है, बताया जा रहा है कि घर के नीचेले तले में अशोक साव का किराना दुकान और हिंदुस्तान युनिलीवर का एजेंसी था .
जबकि उपर तले में अशोक साव का परिवार रहता है, निचले तले में दुकान व गली में आग लगने के कारण घर के सभी सदस्य बाहर नहीं निकल सके, अशोक साव और घर के कुछ लोग किसी तरह से अपने छत से दूसरे के घर चले गए, जबकि उनके पिता और मासूम बच्ची घर में फंस गए वहीं आग लगी के कारण दम घुटने से उनके पिता की मौके पर मौत हो गई जबकि मासूम बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका।