सेंट्रल साइंस एंड टेक्नोलोजी की टीम ने किया स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन विभाग का दौरा

रांची: केंद्रीय विज्ञान प्रसार विभाग की टीम ने रांची विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन (पुराना नाम पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग)विभाग का दौरा किया। यह टीम रांची विश्वविद्यालय से एमओयू के सिलसिले में रांची आयी हुयी है। टीम के सदस्यों ने रांची विश्वविद्यालय के स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन को देखने की इच्छा जतायी थी। विज्ञान प्रसार की टीम के सदस्यों में वैज्ञानिक निमिष कपूर, सलाहकार बी .के त्यागी, भारत भूषण, कपिल तिवारी, निदेशक नकुल पराशर व अन्य थे। स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन विभाग में टीम के सदस्यों का स्वागत विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विष्णु चरण महतो , कोर्डिनेटर डॉ. डी.के. सहाय तथा फिल्म स्टडीज के टेक्नीकल एक्सपर्ट डॉ. सुशील अंकन ने किया।
पूरी टीम ने स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन के स्टूडियो, प्रयोगशाला, कक्षाओं और आडिटोरियम को देखा और यहां चल रहे पत्रकारिता से एम .ए., बी.ए. , फिल्म मेकिंग के कोर्सों की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने 1987 में स्थापित स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन तथा यहां के नये पुराने छात्रों के उपलब्धियों को जाना और सराहना की।
इस अवसर पर स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन के पी.एस. तिवारी, सुशील रंजन, मनोज शर्मा, संतोष उरांव, स़ंकर्षण परिपूर्णन उपस्थित थे।