
inn24/ jharkhand – इचाक श्री राम सेवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुजीत मेहता पिता श्री रामप्रकाश मेहता का आकस्मिक निधन हो गया । इससे उनके संगठन तथा उनके गाँव बरियठ में शोक का मंजर देखने को मिला। श्री सुजीत मेहता सिज्हुआ हाई स्कूल के सहायक भी रह चुके है।और अच्छे समाजसेवी भी रहे है। INN 24 न्यूज़ से सुनील शर्मा उनके गाँव जाकर लोगो से पूछ-ताछ की। ईश्वर उनके आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। और इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित