पांडेपूरा संकुल संगठन में आजीविका मिशन के तहत सी बी आर एस का बैठक किया गया
रिपोर्टर ओम प्रकाश कुमार

हंटरगंज प्रखंड के पांडेपुर संकुल संगठन के द्वारा जेएसएलपीएस आजीविका मिशन के तहत झारखंड ग्रामीण बैंक पांडेपुरा के बैंक शाखा प्रबंधक की उपस्थिति में कम्युनिटी बेस्ट रीपेमेंट सिस्टम(CBRS)के आलोक में संकुल संगठन के सभी महिलाओं के बीच शाखा प्रबंधक द्वारा वित्तीय लेन देन एवं हो रहे सुविधा असुविधा के विषय में चर्चा करते हुए बताया कि सरकार के जितने भी सुविधाएं हैं आजीविका मिशन के तहत ऋण व्यवस्था एवं सुरक्षा बीमा अटल पेंशन सीसी लिंकेज तहत जो भी अन्य योजनाएं हैं .
उसका लाभ लेकर महिलाएं अपने परिवार एवं घर को सुरक्षित करते हुए अपनी आजीविका योजना को बढ़ाएं इसके लिए बैंक हमेशा तात्पर्य आपके सहयोग के लिए सभी प्रकार के योजना का लाभ दिया जाएगा सभी सखी मंडल के महिलाओं को सहयोग करने के लिए तात्पर्य है इस बैठक में उपस्थित झारखंड ग्रामीण बैंक पांडेपुरा के शाखा प्रबंधक जेएसएलपीएस से सीसी जितेंद्र कुमार पीआरपी अफसर खान व संकुल संगठन के अध्यक्ष हेमंती देवी सभी पुराने एवं नए ग्राम संगठन के पदाधिकारी गण सोना मति देवी मनवा देवी रूबी तबस्सुम चंचला अरुंति देवी व अन्य बैठक में उपस्थित हुए आगे सीसी जितेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि सखी मंडल के दीदी 5 सूत्र को पालन करते हुए अपने समूह के आर्थिक एवंआजीविका योजनाको बढ़ाते हुए जो भी सीसी लिंकेज किया गया है .
उसको स समय जिनके किस्त ब्याज के साथ बैंक को वापस कर कैश क्रेडिट को बरकरार रखें जो आने वाला समय में बैंक आपको हमेशा साथ दें साथ ही बैठक में सभी को शपथ लिए कि जितने भी जैसी लिंकेज है उसको सर समय और सही जगह पर उपयोग कर महिलाओं को जागरूक करते हुए अजीब का योजना को बढ़ाने का काम करेंगे साथ में इस बैठक में एमबीके के प्रशिक्षण पर चर्चा किया गया समर अभियान के तहत हो रहे हैं घर-घर सर्वेक्षण को रिपोर्ट लिया गया एवं संकुल संगठन का इसी-2 बैठक किया गया