
रांची में 34 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के लिए निर्माण व खेल सामग्री की खरीद में जो घोटाला हुआ था उसको लेकर सीबीआई लगातार जांच कर रही है। बताया जाता है कि इस दौरान सीबीआई को गड़बड़ी से जुड़े कई कागजात हाथ लगे है। सीबीआई की टीम इन दस्तावेजों की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को रांची, धनबाद,पटना और दिल्ली समेत 16 जगहों पर सीबीआई के द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया गया था।
सीबीआई एसीबी पटना की टीम ने खेल आयोजन से जुड़े कई टेंडर पेपर, भुगतान संबंधी मेमो, खेल सामग्रियों की खरीद व भुगतान से जुड़े दस्तावेज हासिल कर चुकी है। शुक्रवार को टीम ने सारे दस्तावेज एनजीओसी कार्यालय से हासिल किए। गुरुवार को भी सीबीआई टीम एनजीओसी कार्यालय गई थी। जहां ताला तोड़कर कई कागजात की जांच की गई थी।
इवेंट के आयोजन में भी गड़बड़ी
जानकारी के मुताबिक, खेल आयोजन के इवेंट के पेमेंट में भी गड़बड़ी सामने आयी है। इवेंट कंपनी को आयोजन समिति ने भुगतान कर दिया था, लेकिन जिस कंपनी को भुगतान किया गया, उसने इवेंट किया ही नहीं। उसे दी गई अग्रिम राशि भी नहीं वसूली गई।
कमेटी की रिपोर्ट जांच का आधार
सीबीआई ने पूरे मामले में 22 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद एसीबी से जांच लेकर सीबीआई को सौपी गई थी। पूरे मामले में सीबीआई विधानसभा कमिटी की रिपोर्ट को भी जांच का आधार बनाएगी।