गिरिडीह के बरगंडा पुराना पुल अपनी जर्जरता पर बहा रही है आंसू
रिपोर्टर_बजरंगी महतो

गिरिडीह मुख्यालय और गिरिडीह प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली बरगंड़ा स्थित पुराना पुल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। पुल को इस बात का डर सता रहा है कि कोई बड़ी दुर्घटना का कलंक उसके सर ना लग जाए। आईएनएन 24न्यूज ने कई बार इस पुल की दयनीय स्थिति को लेकर आवाज़ उठा चुकी है मगर मजाल है कि कोई इस जर्जर पुल के पुनर्निर्माण की सोचे। आज भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने पुल की जर्जर हालत का गंभीरता से अवलोकन किया और आईएनएन 24न्यूज के माध्यम से जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन को कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि पुराना उसरी पुल को नेता जी गए है भूल ।पुराना उसरी पुल जल्द बनाये वरना नए पुल पर हम सब सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। डीएवी स्कूल कॉलेज,ब्लॉक आदि जाने के लिए कई किलोमीटर घूम के जाना होता है। नए नेता जे एम एम से हैं उन्हें बड़ी उमीद से शहर वाले वोट दिए थे,आज लगभग तीन साल हो गए पहल के नाम पर जनता को कह दिया जाता है कि विभागीय गड़बड़ी है,तो आप बिभाग को ठीक करिए आपके पार्टी की सरकार चल रही है।