बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी ‘ब्रह्मास्त्र, जाने निर्देशक के प्लान

ब्रह्मास्त्र- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे है। फिल्म के पोस्टर और टीजर सामने आ चुका है और अब फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे है । इतना नहीं, रणबीर कपूर अपनी इस फिल्म का जबरदस्त तरीके से प्रमोशन करते भी नजर आये। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस का उत्सुकता अपने चरम पर है। इन सबके बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा की उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई ‘आरआरआर’ से ज्यादा होगी।

दरअसल, ‘ब्रह्मास्त्र’ पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। ऐसे में फिल्म की टक्कर साउथ फिल्मों से भी होगी, जिसमें ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी वजह से इंटरव्यू में अयान मुखर्जी से पूछा गया कि क्या यह फिल्म ‘आरआरआर’ से अच्छा बिजनेस करेगी? इस पर निर्देशक ने कहा, ‘जाहिर तौर पर।’ अयान ने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि विश्व स्तर पर हमारा लक्ष्य ‘आरआरआर’ द्वारा बनाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा बड़ा है। डिज्नी को हमारे साथ लाने जैसा बड़ा कदम ही है, जिससे हम ये काम कर पाएंगे।’

अयान मुखर्जी से पहले रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस फिल्म के जरिए अपना मार्वल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अभिनेता ने कहा था, ‘हमारे पास अपना खुद का मार्वल बनाने का मौका था, जिसे अयान पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। आपकी संस्कृति में बनी कोई भी फिल्म, कोई भी अच्छी सम्मोहक कहानी होगी तो बड़े दर्शकों से जुड़ेगी।’ इसके आगे अभिनेता ने ये भी कहा था कि उनके लिए डिज्नी से अच्छा कोई और नहीं हो सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!