
चतरा | नशे के सौदागरों के विरुद्ध लगातार चल रही चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। हंटरगंज थाना पुलिस (Police) ने की बड़ी कार्रवाई, पुण्डरीकला गांव के एक व्यक्ति को घर से ही 16 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार। चतरा जिले में तेजी से पांव पसारने में में जुटे अंतरराज्यीय गांजा माफिया गैंग के विरुद्ध हंटरगंज पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम ने बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को लगातार सूचना मिल रही थी कि हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुण्डरीकला से अवैध गांजा का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है. सीमावर्ती इलाकों में तस्करों द्वारा लगातार बिक्री किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चला कर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि ग्राम पुण्डरीकला में प्रताप सिंह पिता स्वर्गीय कमला सिंह के घर से 16 किलो अवैध गांजा बरामद कर जप्त किया है और साथ हीं प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी परिस्थिति में नासा सौदागरों को पांव पसारने की इजाजत नहीं दी जाएगी नहीं तो वह अपना रास्ता बदले और परिवार के साथ सुखमय जीवन व्यापन करें, अगर नहीं माने तो चतरा पुलिस की ओर से होगी बड़ी करवाई।
इस संबंध में हंटरगंज पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम, अंचल अधिकारी मिथिलेश प्रसाद, पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडे, पुलिस अवर निरीक्षक सचिन दास, निरंजन कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान थें शामिल।