
चतरा | चतरा पुलिस को लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी, अवैध गांजा के साथ एक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार। चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना कि एक युवक गांजा का खरीद बिक्री कर रहा है, सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई।
गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए गंदौरी बस स्टैंड के पास छापामारी किया गया, छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को अवैध गांजा की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गया इस संदर्भ में सदर थाना की ओर से NDPS ACT के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त में मोहम्मद सैफ उम्र करीब 23 वर्ष पिता स्व0 मोहम्मद सलीम पांचवा मोहल्ला कुंजड़ा टोली थाना सदर जिला चतरा का रहने वाला है, उसके पास से छापेमारी के दौरान जप्त किए गए सामानों में 550 ग्राम अवैध गांजा तथा एक मोबाइल फोन है।
छापेमारी दल में शामिल चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक रामवृक्ष राम, प्रकाश सेठ, गायत्री कुमारी, लालू लकड़ा समेत थाना सशस्त्र बल के जवान एवं एसडीपीओ अविनाश कुमार के अंगरक्षक शामिल थे।