चट्टी बरियातू कोल माइंस परीयोजना में खनन कार्य को लेकर भूमि पूजन
हजारीबाग से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार

हजारीबाग जिले के केरेडारी क्षेत्र में एनटीपीसी की महत्त्वाकांक्षी चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के खनन क्षेत्र में दिनांक 25 अप्रैल को खनन कार्य प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर केरेडारी एवं चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के प्रमुख एस.के सिन्हा ने विधिवत पूजा कर खनन कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खनन कार्य कर रही कंपनी ऋत्विक के निदेशक सी.एम. राजेश भी उपस्थित थे। साथ ही केरेडारी अंचल अधिकारी राकेश तिवारी, प्रखंड विकास अधिकारी किस्टो कुमार बेसरा व केरेडारी थाना प्रभारी नायल गोडविन करकेट्टा ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एस.के सिन्हा नें संबोधन में सभी ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन व परियोजना में कार्यरत सभी अधिकारियों को खनन कार्य आरंभ करने की बधाई दी, और कहा कि एनटीपीसी विस्थापितों के हितों के लिए सदैव तत्पर रही है। सिन्हा नें सभी रैयतों को आश्वासन दिया कि एनटीपीसी सदैव रैयतों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कार्य करती है। और आगे भी करती रहेगी। झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा र्नर्देश का पालन किया जाएगा। Inn 24 News संवाददाता ने बताया कि चट्टी बरियातु माइंस से प्रति वर्ष 7 मिल्यन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चट्टी बरियातु खदान से उत्पादित कोयला बिहार मे स्थित बाढ़ पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति की जाएगी। चट्टी बरियातु कोयला खदान के माइनिंग कंपनी के कार्य करने का कॉन्ट्रैक्ट सीबीसीएमपीएल कंपनी को दिया गया है। इस खदान में कोयले की उत्पादन के अनुसार इसकी अवधि 25 वर्ष है।