रिद्धिमान साहा को धमकाने के जुर्म में बीसीसीआई ने बोरिया मजूमदार पर लगाया बैन

भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को धमकाने के आरोप में बीसीसीआई ने पत्रकार बोरिया मजूमदार पर सख्त एक्शन लिया है और उनको दो साल के लिए बैन कर दिया है। बोरिया मजूमदार ने काफी लंबे समय से क्रिकेट को कवर किया है। मजूमदार यूट्यूब पर अपना चैनल भी चला रहे हैं। उन्होंने साहा को मैसेज के जरिए इंटरव्यू करने के लिये कहा था और खिलाड़ी से जवाब नहीं मिलने के बाद मजूमदार ने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया।
मजूमदार पर दो साल का बैन
बीसीसीआई ने इसके चलते ही मजूमदार पर दो साल का बैन लगाया है।रिद्धिमान साहा से बोरिया मजूमदार ने तब संपर्क किया था जब उनको टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था। रिद्धिमान साहा ने जब स्क्रीन शॉट शेयर किया था तब उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि भारतीय क्रिकेट में मेरे इतने योगदान के बाद अब एक ‘सम्मानीय’ पत्रकार से मुझे इन सब चीजों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पत्रकारिता खत्म हो जाती है।