हजारीबाग के विश्व प्रसिद्ध रामनवमी जुलूस में शामिल हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद

हजारीबाग  | अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी के दौरान दिन मंगलवार को दशमी के दिन देर रात्रि लगभग 130 अखाड़ों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया एवं जुलूस निकाला गया इस मौके पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी मौजूद रहे| अंबा प्रसाद ने सभी अखाड़ा एवं झांकियों में शामिल राम भक्तों से मुलाकात कर रामनवमी की शुभकामनाएं दी एवं शस्त्र संचालन भी किया| वही श्री श्री चैत रामनवमी महावीर झंडा हजारीबाग जन सेवा केंद्र के द्वारा अंबा प्रसाद को लाठी देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया|

बड़कागांव में रामनवमी धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी पर विभिन्न दलों के द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी की अंबा प्रसाद ने तलवारबाजी कर अखाड़े की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के हीं दिन प्रभु राम का धरती पर अवतरण हुआ था. आज भगवान श्री राम की जयंती है और आज नवरात्र का समापन भी हुआ है. प्रभु श्री राम और आदिशक्ति का आज अद्भुत संगम है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र वासियों के हर सुख दुख में हमेशा साथ हैं तथा संप्रदायिक सौहार्द की परिकल्पना का प्रण लेते हैं । उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश मे एक बार फिर से रामराज स्थापित हो, जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर सभी तरह के पर्व त्यौहार एक दूसरे के सहयोग से मनाएं ताकि देश में शांति व्यवस्था कायम हो सके ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!