झारखंड में बैक टू स्कूल कैंपेन का होगा आयोजन, इस तारीख से चलेगा अभियान

कोरोना काल के बाद झारखंड में स्कूलों के दोबारा खोले जाने के साथ शत-प्रतिशत बच्चों के नियमित उपस्थिति बनाये रखने के लिए राज्य सरकार की ओर ‘स्कूल रुआर 2022’ अभियान (यानी बैक टू स्कूल कैंपेन) चलाया जायेगा. इसके तहत बच्चों को स्कूल से वापस जोड़े जाने का अभियान चलाया जायेगा. इस संबंध में मुख्य सचिव ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके तहत राज्य के सभी डीसी को पत्र भेजा गया है.
सरकार ने इस तरह डिजाइन की है योजना
अभियान के दौरान विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों, अप्रवासी परिवार के बच्चों, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों, कोरोना से प्रभावित बच्चों आदि को शिक्षा विभाग के ‘डहर एप’ के माध्यम से चिह्नित कर उनका नामांकन पास के स्कूलों में सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही अभियान के दौरान सभी स्कूलों में आवश्यकतानुसार रंग-रोगन, कक्षाओं की मरम्मत, शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था आदि से संबंधित कार्य भी किए जाएंगे। अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले स्कूलों, प्रखंडों एवं जिलों को सम्मानित किया जाएगा।