JHARKHAND

बाबा साहब ने सर्व समाज को दिया है समुचित अधिकार : डॉ मंजू

रिपोर्टर सुनील वर्मा

भारत को संविधान देने वाले महान नेता डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्म 131 वां जयंती को लेकर जमुआ प्रखंड़ की विभन्न संस्थान सरकारी दफ्तरों क्लब में मनाया गया जमुआ बुद्ब बिहार कन्दाजोर अंबेडकर परिसर में भंते मोहन दास बौद्ध कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजू कुमारी ने बाबा साहेब की अदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाया मौके कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज को दिया है समुचित अधिकार देने की काम किया है .साथ ही उन्होंने चोरपको ,चपरिआमो ,धरासिंह टांड अंबेडकर युवा क्लब द्वारा आयोजित रैली को बाबा साहब के द्वारा लिखी गई भारत सविंधान पुस्तक को भेंट किया जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने जमुआ थाना परिसर एवं पोबी में बाबा साहेब की फोटो पर माल्यार्पण कर संविधान की रक्षा रखने की संकल्प लिया .

मौके पर मो असरार आलम ,कामेश्वर दास, महेंद्र दास ,चेतलाल दास ,भीमलाल दास, पंकज दास, नारायण दास,मनोज दास, आदी जबकि थाना परिसर में एसअनि अशोक कुमार , संजय कुमार, संजीव पाल, नरेश यादव एसआई मनोज पूर्ति आदि में बाबा साहेब की पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया इधर रेम्बा इण्डियन लायंस क्लब के सदस्यों ने मनाई अम्बेडकर जयंती
क्लब अध्यक्ष सुधीर वर्मा, सचिव बसंत कुमार राम कोषाध्यक्ष छोटन राणा, सुहानी कुमारी,प्रदीप साव,शंकर वर्मा,छोटू राणा,प्रवीण राणा,अजय मण्डल, छोटन यादव,सतीश वर्मा,प्रवीण वर्मा,आदित्य मण्डल,अमर राणा,सौरभ राणा,अमन कुमार आदि थे

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!