ATM उखाड़ ले गए चोर, शटर तोड़ घुसे-CCTV पर छिड़का कलर स्‍प्रे फिर मकान मालिक की कार में ले उड़े

हजारीबाग के बरही में बुधवार रात को चोरों ने एक हैरतंगेज कारनामे को अंजाम दिया। शहर में बरसोत चौक के पास जीटी रोड़ किनारे स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए। यह एटीएम मनोज कुमार उर्फ मणिलाल (पिता स्व. मुरली महतो) नामक एक स्‍थानीय निवासी के घर में था। इस दौरान चोर घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी (संख्या -बीआर 48 – 7707) भी उठा ले गए।

मकान मालिक गुरुवार की सुबह सोकर उठे, तो देखा कि उनकी गाड़ी घर के बाहर नहीं है और एटीएम का सटर टूटा है। उन्होंने सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी को दी। देखते ही देखते आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

मुखिया ने इसकी सूचना बरही थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उसके बाद एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नाजिर अख्तर भी मामले की छानबीन करने पहुंचे।

फिलहाल, मामले की गहन छानबीन जारी है। मकान मालिक मनोज कुमार ने बताया कि चोर इतने शातिर थे कि एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को केमिकल कलर स्प्रे मार कर बंद कर दिया था। हालांकि, एक कैमरे पर चोरों की नजर शायद नहीं गई होगी उस पर केमिकल का स्प्रे नहीं हो पाया है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि एटीएम के संबंधित एजेंसी को घटना की सूचना दी गई है। एजेंसी द्वारा एटीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रहरी नहीं रखा गया था। एटीएम में कितना कैश था यह संबंधित एजेंसी वालों से जानकारी फिलहाल ली जा रही है। मामले की गंभीरता पूर्व जांच की जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!