जमुआ : नव संवत्सर की शुरुआत में आर एस एस व विश्व हिंदुपरिषद ने निकाली अबतक की सबसे बड़ी रैली

जमुआ | जमुआ प्रखंड मुख्यालय के समीप पंच मन्दिर प्रांगण से शनिवार को आर एस एस व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भगवा रैली निकाली।रैली में जमुआ के विभिन्न गांवों के युवा शामिल हुए ।जिसकी अगुवाई पवन कुमार बालगोविंद यादव,सुनील राय,मनोज हजरा,नितेश कुमार,पीयूष कुमार,प्रभात प्रभाकर,दिनेश गुप्ता ,लखन मण्डल,प्रवीण प्रभाकर,संजय कुमार,अमित कुमार,रामरतन यादव,अंकेश कुमार,गणेश कुमार,और संदीप कुमार ने की।
भगवा ध्वज लेकर युवा पूरे जोश व उमंग से भरकर वंदे मातरम भारत माता की जय सहित नारे उच्च स्वर में लगाये जा रहै थे।हजारों युवक सड़क पर उतरे।इस बाबत रैली की अगुवाई कर रहे बालगोविंद यादव एवं सुनील कुमार ने कहा राष्ट्र सर्वोपरि है।कहा राष्ट्र की आन बान शान में कोई भी ताक़त हाँथ नही लगा सकता है।कहा कि हम राजनीति नही करते पर भारत की एकता अखंडता की रक्षा के लिए काम करते हैं।कहा सनातन संस्कृति की ओर पूरी दुनियां हसरत भरी निगाह से देख रहा है।भारत महाशक्ति बनकर उभरा है।भारत की ताकत को सभी जान और मान रहे हैं ।कार्यक्रम मे राजेन्द्र यादव,राजेन्द्र राय,कैलाश प्रसाद साहू,नरेश यादव,लखन मण्डल,महेंद्र यादव सहित पुराने लोग भी दिखे।