JHARKHAND

पिकअप वाहन की चपेट में आने से सहायक शिक्षक हुआ गभिर रूप से जख्मी

अजय प्रजापति तिसरी

 झारखंड- तिसरी प्रखंड अंतर्गत भंडारी पंचायत के गादी ग्राम स्थित कनोदवा पुल के समीप सुक्रवार को अज्ञात पिकअप वाहन के चपेट में आने से बरवाडीह पंचायत के तेतरिया निवासी तेतरिया मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अनिल यादव 45 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के सहयोग से इलाज हेतु राजकीय अस्पताल तिसरी लाया गया । राजकीय अस्पताल में सहायक चिकित्सक डॉक्टर महेस्वरम,डॉक्टर नटराजन और कंपाउंडर चंदन कुमार के सहयोग से इलाज करने के उपरांत गिरिडीह रेफर करते हुए गांवा प्रखंड के 108 एंबुलेंस से गिरिडीह भेजा गया ।

डॉक्टर महेश्वरम ने बताया मरीज के सर में गंभीर चोटे आई है । बहुत ज्यादा खून बहा है । इन्हे सिटी स्कैन कराने के उपरांत बेहतर इलाज की आवश्यकता है| जिस कारण गिरिडीह रेफर किया गया है । बताया गया सहायक शिक्षक अनिल यादव मध्य विद्यालय तेतरिया से बच्चो को पढाने के उपरांत छुट्टी होने पर दोपहर में तिसरी बीआरसी कार्यालय जाने के क्रम में अचानक कनोदवा पुल मोड़ के पास बोलेरों पिकअप ने अपने चपेट में ले लिया |

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!