
गिरिडीह- गिरिडीह ज़िला अन्तर्गत पचंबा थाना में 16जून 2022गुरुवार की देर शाम गिरिडीह एएसपी हरीश बिन जामा ने पचम्बा थाना सभागार में थाना क्षेत्र स्थित सभी मस्जिदों के इमाम , अंजुम कमिटी के सदर और सेक्रेटरी के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक किया और कई अहम दिशा निर्देश दिए। बैठक को रांची की घटना को मद्देनजर रखते हुए किया गया।
गिरिडीह पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड में है किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो और कमेंट करने से बचें। जिला प्रशासन का सोशल मीडिया पर पैनी नजर है अगर किसी ग्रुप में इस तरह की पोस्ट, वीडियो और कमेंट अगर कोई करता है तो उसे और ग्रुप एडमिन पर पुलिस प्रशासन कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी। एएसपी ने यह भी कहा कि जुम्मे की नमाज़ अदा कर शांतिपूर्वक अपने अपने घर को जाएं।