
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सिंघानी पंचायत से लगातार दूसरी बार लड़ रही मुखिया उम्मीदवार ज्योति कुमारी पति विकास व्यापारी ने बताया कि मुझे आज प्रखंड कार्यालय में सिंबल प्राप्त हुआ जो दूरबीन छाप क्रमांक संख्या 5 पर है। उन्होंने सिंघानी पंचायत वासियों से अपील की है कि पूरे पंचायत वासियों के सहयोग से पूरे सिंघानी पंचायत में विकास की बयार बहाई जाएगी और ब्लॉक में जो बिचौलियों द्वारा गरीबों को पीड़ित किया जा रहा है .
वैसे लोगों को सबसे पहले साफ करना मेरा पहला कार्य होगा क्योंकि हर गरीब व सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक मैं खुद चलकर हर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना तथा हर तरह का योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करूंगी। और महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन, सिलाई तथा हर वह महिला से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, और यह कृषि प्रधान क्षेत्र में किसानों के लिए हर मैं हर वक्त 24 घंटे उनके साथ हूँ और रहूंगी।