मुखिया उम्मीदवार इब्राहिम मियां द्वारा कराई गयी बूथ पर बिजली व पुराने शौचालय की वयवस्था

तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित मिशन मध्य विद्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु तीन मतदान केंद्र बनाया गया है । विद्यालय में सरकार द्वारा अब तक शौचालय निर्माण नही किए जाने एवं बिजली व्यवस्था नहीं होने की सूचना पाकर तिसरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि सह वर्तमान मुखिया उम्मीदवार इब्राहिम मियां मिशन मध्य विद्यालय पहुंच कर स्कूल के बच्चे बच्चियां एवं शिक्षक से मिलकर तीनो बूथ पर बिजली पहुंचाने हेतु बिजली तार , बॉल ,होल्डर ,बोर्ड इत्यादि सामग्री की व्यवस्था अपने सौजन्य से करते हुए बिजली मिस्त्री बुलाकर बिजली को चालू किया ।
एक बहुत ही पुराना शौचालय।विद्यालय प्रांगण था उसकी भी साफ सफाई कराया । उन्होंने कहा दो बार उनकी पत्नी मुखिया थी इस बार वे स्वय उम्मीदवार है उनकी जीत होने पर विद्यालय में नया शौचालय का निर्माण , बच्चो के पढ़ने वाली कमरे में पंखा की व्यवस्था करेंगे । तिसरी मिशन मध्य विद्यालय में मुखिया उम्मीदवार इब्राहिम मियां द्वारा बिजली सामग्री उपलब्ध कराते हुए बिजली चालू किए जाने पर प्रधानाध्यापक दीपक मंडल ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा जनप्रतिनिधि का सोचा सेवा भावना होनी चाहिए जो इनके भीतर है । इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन प्रजापति ,प्रधानाध्यापक दीपक मंडल , ग्रामीण अरविंद बरनवाल और कई अन्य महिला सदस्य सामिल थे ।