गर्मियों में स्किन पर लगाएं ये असरदार फेसपैक

आम फेसपैक से आएगा चेहरे पर निखार
गर्मियों का मौसम आम के लिए ही पसंद किया जाता है। फलों का राजा आम स्वादिष्ट ही नहीं बल्कि चेहरे के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आम से बना फेसपैक चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी साफ होती है। इसके साथ ही इससे चेहरे पर चमक आती है और स्किन मॉइश्चराइज होती है। इस पैक को तैयार करने के लिए आधे पके आम के पल्प में 3-4 चम्मच दूध मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखें। चेहरा धोने के बाद आपको फर्क साफ दिखेगा।
तरबूज के फेसपैक से मिलेगी ठंडक
गर्मियों के मौसम में हल्की सी धूप लगने से भी त्वचा झुलस जाती है और चेहरे पर दाने और रैशेज हो जाते हैं। रैशेज, जलन और दानों की इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए तरबूज का फेसपैक काफी फायदेमंद रहेगा। तरबूज के फेसपैक से न केवल चेहरे को ठंडक मिलती है, बल्कि चेहरा तरोताजा भी लगता है। इस पैक को बनाने के लिए आधा कप तरबूज में एक-एक चम्मच दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर धो लें।
नींबू के फेसपैक से टैनिंग होगी दूर
गर्मी की वजह से चेहरे पर होने वाली टैनिंग को दूर करने के लिए नींबू काफी फायदेमंद होता है। नींबू के पैक से चेहरे के दाग धब्बे दूर होने के साथ-साथ स्किन टोन भी लाइट होती है, जिससे चेहरा निखरा हुआ नजर आता है। नींबू का फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद डालें। इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे पर आने वाला निखार आप खुद देख सकती हैं।