
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी पदों पर पार्टी समर्थकों अपनी दावेदारी करने का अपील करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता डॉ मंजु कुमारी ने कहा कि झारखंड़ में महागठबंधन की सरकार ने पंचायत चुनाव कराकर विकास को मुख्य धारा से जोड़ने की काम तेज कर दिया है .उन्होंने बुधवार को जमुआ में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से कहा कि पार्टी ने संगठन को हर घर तक मजबूत करने को लेकर सदस्यता अभियान चला रही है.
लोग इन दिनों प्रदेश प्रभारी अभिनाश पाण्डेय की नीतियों पर पूर्ण विशवास रखते हुए लोग कांग्रेस पार्टी का सदस्यता ग्रहण कर रही है .कहा आज विपक्ष दिशाहीन हो चुका है .झारखंड़ की स्थिर सरकार से लोगो का ध्यान हटाने को लेकर हाय तौबा मचा रही है. कहा की आज जो विकास प्रदेश में दिख रही है .यह सब महागठबंधन सरकार की मुखिया हेमंत सोरेन एवं ग्रामीण विकास मंत्री आलम गिर आलम खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव की प्रयास से संभव हुई है. मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, निर्भय राय, देवननंद यादव, लालो दास, लक्ष्मी पंडित, छोटू ,महेंद्र रविदास, अजलीन शेख,पप्पू वर्मा,