तोपचांची वन प्रक्षेप के पचरुकी वन क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग
रिपोर्ट : दिनेश कुमार

तोपचांची | तोपचांची वन प्रक्षेप के पचरुखी के समीप वन क्षेत्र में आज शनिवार को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी जिसमें आग की चपेट में आने से सैकड़ों छोटे-बड़े पौधों नष्ट हो गई । स्थानीयो की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में कई घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ना कि पेड़ पौधों का नष्ट होना चाहिए वैसे लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
इस तरह पेड़ पौधे में आग लगाकर खुद को ही शुद्ध वातावरण से विमुख हो रहे हैं. हम लोग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिए हैं .पूर्व के दिनों में भी असामाजिक तत्वों ने आग लगाई थी लोगों से निवेदन करते हैं कि इस तरह वन पर्यावरण को नष्ट होने से रोके वन में सैकड़ों छोटे बड़े जीव रहते हैं आग लगाने से काफी प्राणियों की जान जाती है लोगों को यह चीज सोचनी होगी।