प्रेमिका के नानी को गोली मारकर हत्या में फरार चल रहे प्रेमी को एक अन्य अपराधी के साथ किया गया गिरफ्तार

गिरिडीह | गिरिडीह जिले के तीसरी प्रखंड में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के नानी को गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे प्रेमी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसकी जानकारी एसपी अमित रेनू ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है। गिरफ्तार प्रेमी का नाम राहुल कुमार है जो बिहार लखीसराय का रहने वाला है। वहीं दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति परदेसी साहू है जो बिहार के लखीसराय का ही रहने वाला है। इनके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और 315 बोर का खाली खोखा बरामद किया गया है।

आपको बता दें कि 28 अप्रैल को लगभग 1:00 बजे रात में तीसरी थाना के अंतर्गत चंदौरी में एक तरफा प्यार में पड़े प्रेमी राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका को अपहरण करने के नियत से घर में घुसा जहां पर लड़की के नानी के द्वारा विरोध किया गया तो प्रेमी ने गोली चला दी। जिसके बाद लड़की की नानी घायल हो गई और उनकी मृत्यु हो गई थी। इसी घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो की अगुवाई में एक सप्ताह के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर लिया गया और इस कुकृत्य अपराध में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!