लाटो नायक उच्च विद्यालय में सचिव द्वारा ताला बंदी करवाने से नाराज ग्रामीणों ने बैठक कर सचिव को हटाने की मांग की
रिपोर्टर: हरिहर वर्मा

गिरिडिह- गिरिडिह जिला अंतर्गत धनवार प्रखंड क्षेत्र के लाटो नायक उच्च विद्यालय नवागढ़ चट्टी में आपसी गुटबाजी तथा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी के तहत पिछले 3 दिनों से एक गुट के कर्मियों द्वारा अनुदान की राशि वितरण की मांग करते हुए तथा एक दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाए जाने की मांग को लेकर पूरे विद्यालय में तालाबंदी कर दी है। बता दें कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सचिव अलग-अलग दो गुटों में बटे हुए हैं आपसी तालमेल नहीं होने के कारण आए दिन विद्यालय में नए-नए विवाद उत्पन्न होते रहते हैं जिसके कारण विद्यालय का शिक्षण कार्य पूरी तरह चौपट हो चुका है। इसी के तहत सचिव सुरेंद्र कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षक प्रसादी साव को प्रधानाध्यापक बनवाने तथा मनमाने तरीके से विद्यालय का संचालन करने को लेकर अचानक बगैर सूचना के विद्यालय में ताला बंदी कर दिया गया।
जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बुधवार को बैठक आयोजित कर ग्रामीणों तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने दो गुटों में बटे शिक्षकों तथा सचिव के मनमानी के खिलाफ अध्यक्ष सहित उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व उचित कार्रवाई की मांग की गई। इस सम्बंध में हुई बैठक की अध्यक्षता बोदगो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने की। बैठक के दौरान विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को लेकर चर्चा की गई। वही विद्यालय के कई छात्राओं ने विद्यालय के आदेशपाल पर गलत व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय के सचिव सुरेंद्र कुमार एवं विद्यालय के आदेशपाल रामअवतार कुमार के द्वारा विद्यालय के सभी कमरों एवं मुख्य द्वार में जो तालाबंदी किया गया है उसे अविलंब खुलवाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।