अमेरिका के टेक्सास स्कूल में अमेरिकी छात्र ने भारतीय छात्र का दबाया गला, वीडियो वायरल

अमेरिका के एक स्कूल में भारतीय अमेरिकी छात्र के साथ भेदभाव का मामला देखने को मिला है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी वीडियो में एक अमेरिकी छात्र भारतीय छात्र पर हमला करता साफ़ देखा जा सकता है. वह उसका गला करीब 4 मिनट तक दबाए रखता है. लेकिन भेदभाव यहीं खत्म नहीं होता. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से की गई कार्रवाई और सवाल खड़े करती है. दरअसल, भारतीय छात्र को 3 दिनके लिए स्कूल से ससपेंड कर दिया गया है।आरोपी अमेरिकी छात्र को सिर्फ 1 दिन के लिए स्कूल से ससपेंड किया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
बैठे छात्र का दबा देता है गला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो टेक्सास के कोपेल मिडिल स्कूल का है. इस वायरल वीडियो में एक गोरा यानी अमेरिकी छात्र खड़ा नजर आता है. वह कुर्सी पर बैठे भारतीय मूल के छात्र को परेशान करता दिख रहा है. वह कुछ ही देर बाद उसका गला दबा देता है. वह काफी देर तक गला दबाए रखता है. दूसरे छात्रों के कहने पर आरोपी गर्दन छोड़ता है.
दूसरी बार जमीन पर गिरा देता है छात्र को
वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार गर्दन छोड़ने के बाद फिर से आरोपी छात्र भारतीय मूल के छात्र को खड़ा होने के लिए कहता है. दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है. इसके बाद फिर से वह आरोपी उसका गला दबा देता है और उसे खींचने लगता है. वह भारतीय छात्र को कुर्सी से खींचकर नींचे गिरा देता है. वह उसे घूंसे भी मारने की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना 11 मई को हुई.