अमीषा पटेल हमेशा रही विवादों में, घर वालो से बिगड़ चुका है रिश्ता

बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम कमाने वाली और खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं| आज भले ही अमीषा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनके अभिनय ने सभी को काफी प्रभावित किया है| अमीषा पटेल ने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें से कुछ हिट हुईं तो कुछ फ्लॉप हुईं, लेकिन हर फिल्म में उनके अभिनय ने लोगों का खासा दिल जीता| अमीषा ने अपने करियर की शुरूआत ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ ‘कहो ना प्यार है’ से की थी| खास बात ये थी कि दोनों की ये पहली फिल्म थी और हिच भी भी साबित रही|
इंजीनियर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1976 को मुंबई में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता का नाम अमित और मां का नाम आशा पटेल हैं। अमीषा ने अमेरिका से 2 साल बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वह इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। एक्ट्रेस इंजीनियर बनना चाहती थीं लेकिन अचानक एक्टिंग की लाइन में आ गईं। फिल्म कहो ना प्यार है से उन्होंने डेब्यू किया।
विक्रम भट्ट से जुड़ा नाम
अमीषा पटेल का नाम निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट से जुड़ा था। एक्ट्रेस उनके साथ लिव इन में रहा करती थीं और इस बात को खुद अमीषा ने मीडिया के सामने कबूला था। पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इनका खराब नोट पर ब्रेकअप हुआ और एक्ट्रेस ने इसे अपनी बड़ी भूल बताया था।