ENTERTAINMENT

अक्षय़ कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फेल, शो हुए कैंसिल

 सम्राट पृथ्वीराज- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 3 जून को रिलीज हुई थी। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुस खास कमाल नहीं कर पा रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म ने कुल 4.35 करोड़ की कमाई की। जो कि, उम्मीद से काफी कम है। जिसके कारण अब फिल्म के शोज कैंसिल किए जा रहे हैं।

कैंसिल कर दिए गए शो
ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के कई शो कैंसिल कर दिए गए हैं। बता दें कि, फिल्म के रिलीज होने के बाद से फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से कम की कमाई की जो कि, उम्मीद से काफी कम है। इससे उम्मीद नहीं की जा रही कि फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएगी। इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी फ्लॉप रही।
‘विक्रम’ के आगे फेल हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के साथ कमल हासन की विक्रम भी रिलीज हुई थी। लेकिन, साउथ के दिग्गज हीरो कमल हासन के क्या ही कहने उनकी फिल्म विक्रम ने अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी पीछे छोड़ दिया औऱ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में कमल हासन की एक्टिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

अक्षय कुमार की उम्मीदों पर फिरा पानी
साल 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा। पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरा था वहीं अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज उसी दिशा में है। इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार काफी एक्साइटेड थे। लेकिन, फिल्म में कुछ खास कमाई ना होने के कारण अब फिल्म के शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। बता दें कि, इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर, सोनू सूद, संजय दत्त लीड रोल में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!