ENTERTAINMENT

अभिषेक संग शादी की बात सुन कर ऐसा रहा ऐश्वर्या का रिएक्शन

IIFA अवॉर्ड्स 2022 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जमकर मस्ती करते नजर आए । दोनों ही कलाकार इस अवॉर्ड शो में जोश से भरपूर दिखाई पड़े और जब अभिषेक बच्चन ने परफॉर्म किया तो ऐश्वर्या ऑडियंस में बैठकर उनका हौशला बढ़ाते दिखाई दी। ग्रीन कार्पेट पर भी दोनों ने साथ में ही वॉक की और जब ऐश्वर्या को बताया गया कि उनकी शादी को 15 साल हो गए हैं तो एक्ट्रेस का रिएक्शन काफी रोमांचक था।

असल में ग्रीन कार्पेट पर वॉक के दौरान ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन से एक दूसरे के बारे में रिएक्शन देने को कहा गया। इसी दौरान सवाल पूछने वाले ने शादी के लिए ऐश्वर्या को मुबारकबाद भी दे डाली। ऐश्वर्या राय ये सुनकर काफी खुश और एक्साइटेड हो गईं और कहा- आह थैंक यू, ओह माय गॉड, हां।

अभिषेक को चीयर करने पहुंची थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘मैं यहां पर उसे परफॉर्म करते हुए देखने और उसे चीयर करने के लिए आई हूं।’ जब ऐश्वर्या राय से पूछा गया कि अभिषेक किस गाने पर परफॉर्म करने वाले हैं तो उन्होंने इस राज से पर्दा नहीं उठाया और कहा कि इसके लिए आपको इंतजार करना होगा। बता दें कि अभिषेक ने फिल्म ‘दसवीं’ के गाने पर परफॉर्म किया था जिसका वीडियो जमकर वायरल हुआ।

खुद को लगातार साबित कर रहे अभिषेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले कुछ वक्त में अभिषेक बच्चन ने अपने काम के जरिए बेहिसाब फैन फॉलोइंग बढ़ाई है। गुरू, बोल बच्चन और दिल्ली-6 जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे अभिषेक बच्चन ने पिछले कुछ सालों में ब्रीद-2, द बिग बुल, बॉब बिस्वास और दसवीं जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए खुद को साबित किया है। अब वह जल्द ही फिल्म SSS-7 में काम करते नजर आएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!