DHANBAD

धनबाद : बीती रात छात्रा का शव रखकर परिजनों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को किया जाम

प्रदर्शन कर रहे लोगो ने किया पुलिस पर पथराव पुलिस ने कि लाठी चार्ज

धनबाद | जोड़ा पोखर थाना क्षेत्र में छात्र की मौत के बाद बीती रात छात्रा का शव रखकर परिजनों ने झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को  जाम कर दिया । सूचने के बाद जोड़ा पोखर वा झरीया पुलिस मौके पर पहुचते ही आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करने लगे । पथराव होता देख पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा । बात दे किबरारी छठ तलाब में मंगलवार की सुबह छात्रा की शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं सूत्रों की मिली | जानकारी के अनुसार छात्रा के शरीर को तेजाब से जलाने की बात सामने आ रही है वही मौके पर जोरापोखर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद (Dhanbad) भेज दिया था ।

वही पोस्टमार्टम के बाद शव आते ही परिजनों ने जोरापोखर थाना के पास शव रख कर झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग घंटो जाम कर दिया गया है वही परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना सुरु कर दिया । जिससे अफरातफरी के माहौल उत्पन हो गई । जिसके बाद मौके पर सिंदरी एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गए ।

मालूम हो कि झरिया अंचल के जेलगोरा 7 नंबर बस्ती के रहने वाली युवती जो 26 मार्च को शाम 4:00 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी छात्रा ने किस गार्डन स्कूल में पढ़ती थी परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज जोरापोखर थाना में कराई थी जिसके बाद परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव राखर कार दोषियों को ग्रिफ्तारी की मांग कर रहे थे ।

वही सिंदरी एसडीपीओ ने बताया कि मृतिका पिछले चार दिनों से लापता थी उनके परिजनों द्वारा गुमसुदगी की मामला दर्ज कराई गई थी मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद दोषियो पर कार्यवाही की जाएगी । वही लाठी चार्ज मामले में उन्होंने कहा कि पब्लिक उग्र हो गई थी जिसके वजह से भीड़ हटाने के लिए थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!