CRIMENATIONAL

ये खबर पढ़ कर आप भी नही रखेंगे अपने बच्चे के लिए बेबी सीटर, पढ़िए चौकाने वाला मामला

एक कामकाजी दंपती अपने बच्चे को नौकरानी के भरोसे छोड़कर जाते थे। मगर मां-बाप के नहीं रहने के दौरान वह नौकरानी बच्चे के साथ जो कर रही थी, उसे जानकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बच्चे की मां क स्कूल में टीचर है, इसलिए वह बच्चे को नौकरानी के साथ घर में छोड़कर जाती थी।

यह हैरान और परेशान करने वाला मामला उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का है। यहां एक मां-बाप ने अपने बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी रखा हुआ था, मगर यह क्रूर नौकरारनी बच्चे पर सितम ढा रही थी। यह बात मासूम बच्चा अपनी मां को नहीं बता पाता, मगर उसकी हालत हर रोज बिगड़ती जा रही थी।

दरअसल, महिला स्कूल में टीचर है और अपने ढाई साल के बच्चे की देखभाल के लिए नौकरानी रखी हुई थी। यह नौकरानी मां-बाप के जाने के बाद बच्चे को परेशान करना शुरू करती। बच्चा उसे तंग नहीं करे या फिर बच्चे के खेलने-खिलाने के झंझट से मुक्ति के लिए नौकरानी उसे तुरंत सुलाने की कोशिश करती, मगर जब वह इसमें सफल नहीं हो पाई, तब उसने बच्चे को भांग की गोली देनी शुरू कर दी।

नौकरानी बच्चे के दूध में भांग मिला देती थी, जिसे पीकर बच्चा सो जाता था। मां जब स्कूल से आती तो बच्चा सोया हुआ मिलता। यह क्रम रोज का होने लगा। बच्चा जब उठता तो बोझिल रहता। इसके अलावा, वह धीरे-धीरे चिड़चिड़ा भी होता जा रहा था। तब मां को शक हुआ। महिला ने नौकरानी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल कर लिया कि वह बच्चे को दूध में भांग मिलाकर देती थी, जिससे बच्चा सोया रहता था और उसे तंग नहीं करता था।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!