ENTERTAINMENT

दया बेन के शो छोड़ने के बाद अब मेकर्स की पसंद बनी ये एक्टर पर नही बन पायी बात

तारक मेहता शो का उल्टा चश्मा- तारक मेहता शो का उल्टा चश्मा शो हर दिन किसी न किसी चीज को लेकर चर्चा का मुद्दा बना रहता है। लोगों को भी ये शो बहुत ही ज्यादा पसंद आता है। इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार दिखाई देते हैं| इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी, बापूजी बने अमित भट्ट और बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता आदि दिखाई देते हैं| इस टीवी सीरियल का एक और किरदार है जो घर-घर में ज़बरदस्त पॉपुलर हुआ था| हम बात कर रहे हैं दया बेन की जिनका किरदार दिशा वकानी निभाया करती थीं| हालांकि, साल 2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की है|

इस बीच ऐसी ख़बरें आई थीं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स ने टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को दया बेन के रोल के लिए अप्रोच किया था| हालांकि, एक्ट्रेस ने यह रोल ठुकरा दिया था. बताया जाता है कि दिव्यांका ऐसा रोल नहीं करना चाहती थीं| जो पहले से ही किसी कलाकार द्वारा स्थापित किया जा चुका हो, साथ ही एक्ट्रेस की डिमांड थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!